21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले में चार आरोपित सहित एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

लक्ष्मीपुर. थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना मारपीट मामले के चार आरोपित सहित एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर. थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना मारपीट मामले के चार आरोपित सहित एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में गिरफ्तार सभी चारों थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा गांव का रहने वाला है. दो दिन पूर्व एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस घटना में दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए थे. दोनों पक्षों द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें प्रथम पक्ष की ओर से कुल बारह तथा द्वितीय पक्ष की ओर से नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के दो दो आरोपित को हिरासत में ले कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रथम पक्ष के बिपिन कुमार पिता फुलेश्वर यादव तथा मुनिया देवी पति रमेश यादव तथा द्वितीय पक्ष से घनश्याम यादव पिता स्व गणेश यादव तथा कांग्रेस यादव पिता घनश्याम यादव दोनों बाप बेटा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके अलावा एक वारंटी जो थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी मंगरार का रहने वाला नुनेश्वर यादव का पुत्र गोबिंद यादव है. कई महीनों से एक बलात्कार मामले में न्यायालय से जमानत के बाद से फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट तामील किया गया था. पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व इसके घर की कुर्की जब्ती भी किया था. इसको गुप्त सूचना पर धर दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद इसको न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें