नकली फाइनेंस कर्मी बनकर बाइक छीनने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने नकली फाइनेंस कर्मी बनकर सड़क पर बाइक छीनने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:54 PM
an image

जमुई. पुलिस ने नकली फाइनेंस कर्मी बनकर सड़क पर बाइक छीनने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिद्धौर निवासी एक युवक की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए टाउन थाना क्षेत्र के आशीष कुमार सिंह और अंशु कुमार, तथा मुंगेर जिले के करण कुमार और अभिषेक कुमार झा को गिरफ्तार किया है. सोमवार दोपहर बाद पुलिस ने सदर थाना के जमुई-गिद्धौर मार्ग पर किऊल नदी के समीप कार्रवाई की है. पुलिस ने जब इन सभी युवकों को गिरफ्तार किया, उस दौरान ये सभी एक युवक को ठगी का शिकार बनाने का प्रयास कर रहे थे. घटना के शिकार केतुरु नवादा गांव के लालू यादव ने बताया कि मैं अपने मामा के साथ निजी काम से जमुई जा रहा था. रास्ते में किऊल नदी पुल पर एक युवक ने उन्हें रोककर खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि उनकी बाइक की किस्त बकाया है और इसे जब्त कर लिया गया. कुछ देर बाद तीन और युवक वहां पहुंचे और बाइक छीनकर चले गये. जाते-जाते बदमाशों ने लालू को एक कागज का पर्चा दिया, जिस पर एक फोन नंबर लिखा था. नंबर पर कॉल करने पर बदमाशों ने साढ़े पांच हजार रुपये लेकर किऊल नदी पुल के नीचे आने को कहा. लालू ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी. पुलिस ने लालू की शिकायत पर फौरन कार्रवाई की. लालू को घटनास्थल पर गुप्त रूप से ले जाया गया, जहां बदमाश पैसे लेने का इंतजार कर रहे थे. लालू के इशारे पर पुलिस ने चारों बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया. जमुई थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में ऐसी घटनाओं की शिकायतें लगातार मिल रही थीं और इन बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version