खिजरा जंगल से चार हिरण सींग, मास्केट और कारतूस बरामद

जंगल में अवैध शिकार पर चरकापत्थर एसएसबी, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:22 PM

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के खिजरा जंगल में जंगली पशुओं के अवैध शिकार व उनके अंगों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी. इसमें सोमवार रात हिरण के चार सींग, एक मास्केट व दो कारतूस बरामद किया गया. 16 वीं वाहिनी सी समवाय चरकापत्थर एसएसबी, वन विभाग व चरकापत्थर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. बरामद हिरण सींग की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. चरकापत्थर एसएसबी कैंप में कंपनी कमांडर सी समवाय के सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर ने पुलिस व वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता की. इसमें बताया कि जंगल में शिकारी, पशु तस्कर की उपस्थिति और संदिग्ध गतिविधि की गुप्त सूचना पर उन्होंने चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार व वन विभाग के स्थानीय फॉरेस्टर राहुल कुमार की टीम के साथ सोमवार की रात खिजरा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. खिजरा जंगल चूंकि ऊंची पहाड़ी पर है, लिहाजा तस्कर व अन्य संदिग्ध लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. हालांकि सुरक्षाबलों ने जंगल में उनका कुछ दूर तक पीछा भी किया. इस दौरान तस्कर का एक मास्केट व कारतूस गिर गया था, जिसे विभिन्न जगहों से सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया. सघन तलाशी लेने पर छिपाकर रखे हिरण का चार सींग बरामद हुआ, जिसमें एक सींग ताजा लग रहा था. सहायक कमांडेंट ने बताया कि दो दिनों से जंगल में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी. इसके बाद कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर खिजरा जंगल के उस क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया गया. उक्त सामानों की बरामदगी से स्पष्ट है कि जंगल में न सिर्फ पशु शिकारी सक्रिय हैं, बल्कि पशु अंगों के तस्कर भी सक्रिय हैं, जो वन्य प्राणियों को मारकर उनके सींग, खाल व पशु के अन्य कीमती अंगों को बेच रहे हैं. छापेमारी टीम में एसएसबी सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर की टीम व चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार की टीम के अलावे वन विभाग के फॉरेस्ट राहुल कुमार झा व उनकी टीम के एएसआई विक्की मांझी, आदित्य, पंकज कुमार, रितेश कुमार व अखिलेश कुमार शामिल थे.

तस्करों के पास है हथियार

कार्रवाई के दौरान भाग रहे तस्कर का हथियार जंगल में गिरा था, जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद भी कर लिया वहीं थोड़ी दूर से जमीन पर गिरे दो कारतूस भी मिले. जंगल में तस्करों के पास हथियार होना यह बताता है कि पशुओं की हत्या के साथ साथ वन सुरक्षा कर्मी या पुलिस बल से आमना सामना होने पर वे उन पर हमला भी कर सकते थे. सहायक कमांडेंट ने कहा कि हम इन जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखेंगे ताकि वन्य प्राणियों को भी सुरक्षा दी जा सके.

अलर्ट मोड में पुलिस व वन विभाग के पदाधिकारी

खिजरा जंगल से हिरण के चार सींग बरामदगी को लेकर स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं. बरामद इन चार सींग में से एक सींग से निकल रहा दुर्गंध यह बता रही है कि एक सींग हाल ही में हिरण को मारकर निकाला गया है. इससे स्पष्ट है कि इस जंगली क्षेत्र में हिरण का शिकार भी हो रहा है और उसके सींग को निकाल कर सकी तस्करी भी की जा रही है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर के पशु अंग तस्कर के संलिप्त होने की आशंका है. अब वन विभाग के पदाधिकारी और पुलिस इसमें शामिल लोगों के बारे में पता लगाने में जुट गयी है. इसमें शामिल स्थानीय लोग अगर पकड़ में आ गये तो पूरे रैकेट का खुलासा हो जाएगा. इस प्रकार की चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version