घर में घुसकर की मारपीट, एक महिला समेत चार घायल, एक रेफर

नगर परिषद क्षेत्र के हेलाजोत मोहल्ला का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:25 PM

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के हेलाजोत मोहल्ला निवासी रूपेश कुमार ने घर में घुसकर मारपीट करने को लेकर थाने में आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम खाना खाने के बाद हमलोग सोने जा रहे थे तभी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीपी गांव निवासी धर्मा पासवान अन्य लोगों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुस गया और जानलेवा हमला कर दिया. उक्त लोगों ने घर की महिला समेत सभी सदस्यों के साथ मारपीट की. इसमें राजवीर कुमार, छोटू कुमार, अंशु कुमार, वृद्ध मां मंजू देवी घायल हो गयी. इसके बाद उक्त लोगों ने मेरी मां मंजू देवी के गले से सोने की चेन छीन ली व फरार हो गया. उक्त लोगों के फरार होने के बाद मामले की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. राजवीर की स्थिति गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर थाने को सूचना दी गयी है. इसे लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version