24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो सगी बहनों समेत चार की मौत

करमा पर्व को लेकर तालाब से कमल का फूल तोड़ने गयी थी दोनों

जमुई. जिले में डूबने से दो सगी बहनों समेत चार की मौत हो गयी. इसमें बरहट थाना क्षेत्र के काला पत्थर गांव स्थित एक तालाब में शनिवार की सुबह डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृतक काला पत्थर गांव निवासी राजू साहू की पुत्री 16 वर्षीय चंचल कुमारी व 10 वर्षीय सिमरन कुमारी है. बताया जाता है कि करमा पर्व को लेकर दोनों बहनें शनिवार की अहले सुबह गांव स्थित तालाब में कमल का फूल तोड़ने गयी थी. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बहनों को तालाब से निकाला और आनन-फानन सदर अस्पताल लाया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. दोनों बहनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि गांव में करमा पर्व की खुशियां मातम में बदल गया.

एक साथ दो सगी बहनों की उठी अर्थी

शनिवार की सुबह तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत के बाद परिजन सहित पूरे गांव में मातम छा गया. दोपहर बाद दोनों बहनों की अर्थी एक साथ उठते ही गांव के सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. मां का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक दोनों बहनें पढ़ने में काफी तेज थी, इसलिए पूरे परिवार के साथ आस-पास के लोगों की भी चहेती थी. मृतक चंचल कुमारी वर्ग दसवीं की छात्रा थी जबकि सिमरन कक्षा पांच की छात्रा थी.

नदी में डूबने से बालक की गयी जान, परिजनों में छाया मातम

जमुई. जिले के बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव में शनिवार की देर शाम नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गया. मृतक किशोर जवातरी गांव निवासी प्रकाश पासवान का 10 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार है. बताया जाता है कि रिशु कुमार अपने पड़ोसी दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान वह धीरे-धीरे गहने पानी में चला गया और डूब गया. हालांकि साथ नहा रहे बच्चों द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय लोग नदी में डूबे रहे किशोर को बचाने पहुंचे लेकिन तब तक वह डूब गया. घंटों मशक्कत के बाद रिशु को निकाला बाहर किया लेकिन तब तक रिशु की मौत हो चुकी थी. इसके उपरांत घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पुरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर था और कक्ष 4 का छात्र था. रिशु की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

तालाब में डूबने से किशोरी की मौत

जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतक किशोरी तेतरिया गांव निवासी सुरेंद्र साव की 14 वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी है. बताया जाता है कि रौशनी करमा पर्व को लेकर अपने सहेलियों के साथ तालाब किनारे मिट्टी लाने गयी थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगी. रौशनी की सहेलियों द्वारा हो-हल्ला मचाने पर जबतक स्थानीय लोग पहुंचे तब तक वह तालाब में डूब गयी. स्थानीय लोगों द्वारा रौशनी को तालाब से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पुरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रौशनी की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. परिजन का रो-रोकर बुुुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें