दो पक्षों में मारपीट के दौरान चार घायल

फुलवड़िया में घरेलू विवाद को लेकर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:50 PM

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलवड़िया गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का प्रारंभिक इलाज उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जमुई अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घायल चंदन रावत ने बताया कि पड़ोसी मुन्ना रावत के साथ कुछ दिन पहले घरेलू विवाद हुआ था, जिसे गांव के ग्रामीणों ने सुलझा दिया था. शनिवार सुबह मुन्ना रावत के भाई कुंदन रावत, धारो यादव और दीपक रावत ने उनके घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में चंदन कुमार रावत, डमरू रावत, बिपिन रावत और पारो देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल मलयपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जमुई अस्पताल भेज दिया गया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version