10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार शराब तस्कर गिरफ्तार

दो स्कॉर्पियो से 245 लीटर शराब जब्त, छानबीन में जुटी पुलिस

झाझा. थाना क्षेत्र स्थित झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर रेलवे तालाब के समीप से पुलिस ने दो स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. इसके साथ ही चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब पंजाब निर्मित है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देवघर की ओर से शराब लरयी जा रही है. इस पर पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव, नंदन कुमार, कुंज बिहारी ने पुलिस बल के साथ झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग में जांच शुरू की की. पुलिस को देखते ही दो स्कॉर्पियो चालक ने वाहन तेजी से भगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस जवानों ने रोक कर तलाशी ली, तो वाहन से भारी मात्रा में शराब मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहन पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन संख्या बीआर 31 पीए 5231 से लखीसराय जिला अंतर्गत बड़हिया थाना क्षेत्र के हरदन बीगहा ग्राम निवासी संतु कुमार व बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर थाना क्षेत्र के अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे वाहन संख्या बीआर 10 पी 3918 से बेगूसराय जिला अंतर्गत छोटी बलिया थाना क्षेत्र के तुलसी टोला गांव निवासी रंजीत कुमार व बेगूसराय जिला अंतर्गत छोटी बलिया पहाड़पुर गांव निवासी मोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों वाहन से पुलिस ने लगभग 245.25 लीटर शराब बरामद की है. इसे लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें