24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली व छठ पर्व पर चलेंगी चार जोड़ी ट्रेनें

दीपावली और लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

झाझा. दीपावाली और लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.. ये स्पेशल ट्रेनें रांची-गोरखपुर-रांची, रांची-जयनगर-रांची, टाटा-बक्सर-टाटा तथा टाट -कटिहार के बीच चलेंगी. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि गाडी़ संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन तीन दिन 30 अक्तूबर, 06 नवंबर और 13 नवंबर (03 ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रांची से शाम 04:50 बजे रवाना होगी. अगले दिन 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन आगामी 31 अक्तूबर, 07 नवंबर और 14 नवंबर तीन ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को शाम 03:30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 09:25 बजे रांची पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी .उक्त ट्रेन में शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि 08106 जयनगर -रांची स्पेशल ट्रेन आगामी 02 नवंबर और 09 नवंबर को प्रत्येक शनिवार को (02 ट्रिप) रांची से रवाना होगी. अगले दिन शाम 03:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाडी़ संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन आगामी 03नवंबर और 10 नवंबर को (02 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को शाम 05:00 बजे जयनगर से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 09:00 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में वातानुकूलित कोच की सुविधाएं होंगी. उन्होंने बताया कि 08183 टाटा-बक्सर स्पेशल ट्रेन आगामी 01 नवंबर और 08 नवंबर को (02 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को टाटा से रात्रि 10:40 बजे रवाना होगी. अगले दिन शाम के 03:15 बजे बक्सर पहुंचेगी. 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल ट्रेन आगामी 02 नवंबर और 09 नवंबर को प्रत्येक शनिवार (02 ट्रिप) बक्सर से शाम 04:45 बजे रवाना होगी. अगले दिन सुबह 07:00 बजे टाटा पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग में आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह,झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे. सूचना पदाधिकारी ने बताया कि 08181टाटा-कटिहार स्पेशल आगामी 04 नवंबर और 11 नवंबर को रात्रि के 10:40 बजे टाटा से खुलेगी. अगले दिन शाम 03:15 बजे कटिहार पहुंचेगी. 08182 कटिहार-टाटा स्पेशल आगामी 05नवंबर और 12 नवंबर को कटिहार से शाम 07:40 बजे खुलेगी. अगले दिन 11:00 बजे टाटा पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में अपने मार्ग में आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, श्यनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे.उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें