अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. हिलसा-कोदवरिया मुख्य मार्ग पर एक टोटो पलटने से चाची-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल महिला धमौल गांव निवासी दिनेश मंडल की पत्नी रेखा देवी व भतीजा अभिनाश उर्फ़ गोलू है. जानकारी के अनुसार दोनों टोटो से भालूआना गांव जा रहे थे तभी अचानक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया और दोनों घायल हो गये. दूसरी घटना में हरिहरपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार अपनी मां को बाइक से ले जा रहा था तभी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अलीगंज पीएचसी लाया, जहां के चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया.
सड़क दुर्घटना में घायल पूर्व मुखिया की इलाज के दौरान मौत
चकाई. प्रखंड के डढवा पंचायत के पूर्व मुखिया लालमोहन यादव का सोमवार को इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. वे अपने पीछे दो पुत्र, पौत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. मालूम हो कि 15 अगस्त को वे अपने बाइक से बिशनपुर से घर लौट रहे थे. इसी बीच माधोपुर महावीर पार्क के समीप अचानक सामने से एक बैल के आ जाने पर उसे बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. परिजन उन्हें देवघर ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई. वे एक बार पूर्व में डढवा पंचायत के मुखिया रह चुके थे तथा एक बार उनकी पत्नी मुन्नी देवी मुखिया चुनी गयी थी. वहीं उनकी मौत से पंचायत में शोक व्याप्त है तथा घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक पूर्व मुखिया काफी लोकप्रिय एवं सहृदय व्यक्ति थे तथा वे पंचायत वासियों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है