198 लीटर शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, ओटो व बाइक जब्त
उत्पाद विभाग की टीम ने चकाई चेकपोस्ट से ओटो वाहन से कुरकुरे के नीचे छिपाकर ले जा रहे अवैध शराब को बरामद की है.
जमुई. उत्पाद विभाग की टीम ने चकाई चेकपोस्ट से ओटो वाहन से कुरकुरे के नीचे छिपाकर ले जा रहे अवैध शराब को बरामद की है. साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और ओटो वाहन तथा एक बाइक को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर झारखंड राज्य के धनबाद जिला निवासी नवल किशोर सिंह, कैलाश रामानी, निर्मल कुमार रजक और कर्मेंद्र कुमार हैं. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब की खेप झारखंड राज्य से तस्करी को लेकर लखीसराय लायी जा रही है. सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान चकाई चेकपोस्ट पर जब एक ओटो वाहन की जांच में कुरकुरे के कार्टन के नीचे से 22 कार्टन में लगभग 198 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए दो तस्करों व बाइक पर सवार दो लाइनर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार दो व्यक्ति लगातार ओटो चालक से फोन पर संपर्क कर आगे रास्ते पर पुलिस चेकिंग की जानकारी दे रहे थे. लेकिन इसके बावजूद भी उत्पाद विभाग के टीम की सक्रियता से शराब की इस बड़ी खेप को बरामद करने में सफल रही. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब झारखंड राज्य के धनबाद से लखीसराय ले जाया जा रहा था. सभी तस्कर को कागजी प्रक्रिया पुरी कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है