चार वारंटियों को किया गिरफ्तार

लंबे समय से चल रहे थे फरार

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:19 PM

लक्ष्मीपुर1 थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीन अलग-अलग जगहों से कुल चार वारंटी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में एक थाना क्षेत्र के सौंदीपी गांव का रहने वाला पागो यादव पिता स्व लेखो यादव, दूसरा मसले गांव का होरिका यादव पिता त्रिलोकी यादव, तीसरा तथा चौथा बाप बेटा है वह हिरंबा गांव का रहने वाला पंकज यादव पिता कपिल देव यादव तथा कपिल देव यादव पिता तारकेश्वर यादव है. सभी महीनों से फरार चल रहा था.

हंगामा करते एक शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के भलुआ मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब पीकर अपने घर के आसपास हंगामा कर रहा है. आने-जाने वाले लोगों से गाली-गलौज कर रहा है. तभी पुलिस बल को भेज कर गिरफ्तारी की गई. जब उसकी जांच की गई तो शराब सेवन की बात सामने आई. थानाध्यक्ष ने बताया कि वह व्यक्ति ट्यूशन पढ़ाया करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version