गिद्धौर .
जमुई-गिद्धौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित केतरु नवादा गांव में शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहे एक चार वर्षीय मासूम को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मासूम को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इस दौरान ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को केतरु नवादा निवासी मो नौशाद का चार वर्षीय पुत्र तासिफ उर्फ नाइक अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. घटना को लेकर मो नौशाद ने बताया कि मेरा बेटा तासिफ अपने घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाहन ने बच्चे को टक्कर मार दी. आसपास के लोगों द्वारा हल्ला करने पर जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा तासिफ को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु घायल बालक को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. जमुई अस्पताल में घायल बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार द्वारा उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया एक बालक को ट्रैक्टर से ठोकर मारने की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. ट्रैक्टर वाहन चालक की पहचान की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है