Jamui News : लड़कियों व महिलाओं को दिया जा रहा सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण
महिला व बाल विकास निगम द्वारा संचालित कौशल विकास योजना अंतर्गत दिया जा रहा है प्रशिक्षण
सोनो.
महिला व बाल विकास निगम द्वारा सोनो में संचालित कौशल विकास योजना केंद्र में लड़कियों व महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण संस्थान के केंद्र मैनेजर राजाराम कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस योजना के तहत जमुई जिले के सोनो प्रखंड में मुफ्त सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को सिलाई मशीन का टूल किट भी मुफ्त में सरकार देगी. उन्होंने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मैट्रिक पास लड़की या महिलाओं को मुफ्त में सिलाई प्रशिक्षण का लाभ देना है. यहां पढ़ने के लिए आने वालों को आधार कार्ड व बैंक पासबुक जमा करना होगा. 3 महीने के इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद सिलाई का टूलकिट मुफ्त में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिलाई मशीन ट्रेनिंग लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है जो उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता और रोजगार के अवसर प्रदान कर सकता है. यह कार्यक्षेत्र में स्वावलंबन की दिशा में मदद करता है और उन्हें सकारात्मक स्वास्थ्य और मनोबल प्रदान कर सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है