21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसवपूर्व जांच के लक्ष्य को शत-प्रतिशत करें पूरा

आकांक्षी प्रखंड को लेकर आशा की बैठक आयोजित

खैरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रास बिहारी तिवारी ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत अलग-अलग मानकों पर लक्ष्य तय किया गया है. इसके अनुरूप सभी आशा को काम करना होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रसव पूर्व जांच के लक्ष्य के अनुपात में केवल 62 फीसदी ही जांच की जा सकी है. उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाकर हर हाल में शत प्रतिशत करना है. इसके अलावा डायबिटीज जांच के लक्ष्य को भी शत-प्रतिशत पूरा करना है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र में डायबिटीज जांच के लक्ष्य को 97 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है, उसे भी शत प्रतिशत करना है. इसके साथ ही ब्लड प्रेशर जांच के लक्ष्य को भी शत प्रतिशत करना है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ब्लड प्रेशर जांच का लक्ष्य भी 97 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. इसे लेकर सभी प्रखंड में अलग-अलग मेगा कैंप भी लगाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत मांगोबंदर से कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर सभी प्रखंडों में एक दिन पहले माइकिंग करायी जानी है, जबकि दूसरे दिन मेगा कैंप का आयोजन कराया जाना है. इसी क्रम में 13 जुलाई को नीमनवादा, 16 जुलाई को गोली, 20 जुलाई को चंद्रशैली, 23 जुलाई को अमारी, 26 जुलाई को गरही, 30 जुलाई को हरदीमोह, 3 अगस्त को अरुणमाबांक, 6 अगस्त को केंडीह, 10 अगस्त को दाबिल, 13 अगस्त को बेला, 17 अगस्त को जीतझिंगोई, 20 अगस्त को बिशनपुर, 24 अगस्त को रायपुरा, 27 अगस्त को खड़ाइच, 31 अगस्त को चुआं, 3 सितंबर को झुंडो, 7 सितंबर को कागेश्वर, 10 सितंबर को हड़खार, 14 सितंबर को बानपुर, 17 सितंबर को गोपालपुर, 21 सितंबर को खैरा तथा 28 सितंबर को रिजर्व डे रखकर अलग-अलग पंचायत में मेगा कैंप लगाया जाएगा. बैठक में बीएचएम गिरीश कुमार, बीसीएम सोहराब अली, पिरामिल फाउंडेशन के टीम लीडर अशोक कुमार चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें