गढ़ीमाई नेपाल ने एलेवन बिहार को 1-0 से हराया
ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान रविवार को महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
गिद्धौर. ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान रविवार को महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें गढ़ीमाई एफसी वीरगंज नेपाल बनाम एलेवन बिहार टीम के बीच मैच खेला गया. मुकाबले में दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए खेल को अपने टीम के पक्ष में करने का प्रयास किया. इस दौरान मध्यांतर से 20 मिनट पहले गढ़ीमाई एफसी वीरगंज नेपाल टीम के जर्सी नंबर 10 में खेल रही खिलाड़ी वर्षा ओली ने एक गोल दाग कर अपनी टीम बढ़त दिला दी और अतत: बिहार एलेवन की टीम गोल करने में असमर्थ रही. इस तरह से गढ़ीमाई एफसी वीरगंज नेपाल की टीम ने 1-0 से मैच को जीत लिया. बताते चलें कि ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 जनवरी को यूनाइटेड एफसी वीरगंज नेपाल बनाम उत्तर रेलवे नई दिल्ली के बीच खेला जायेगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाइनल मैच के एक दिन पूर्व आयोजन समिति के द्वारा महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था. खेल समाप्ति उपरांत मेन-ऑफ-द मैच का खिताब नेपाल टीम की महिला खिलाड़ी वंदना कुशवाहा को पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, जदयू युवा नेता गुंजन कुमार के हाथों दिया गया. आयोजन समिति ने विजेता गढ़ीमाई वीरगंज नेपाल की टीम को विजेता ट्रॉफी व रनर टीम एलेवन बिहार को उप विजेता ट्रॉफी समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, समाजसेवी बेचन सिंह ने संयुक्त रूप से दिया. खेल में निर्णायक की भूमिका मोहन कुमार, अरुण हांसदा, दीपक कुमार, संतोष कुमार पांडेय ने निभायी. खेल में उद्घोषक की भूमिका सुधांशु कुमार ने निभायी. मौके पर प्रदेश युवा जदयू नेता राजीव रावत, युवा जदयू नेता गुंजन कुमार, डॉ शशि शेखर प्रसाद, अशोक केशरी, मनोज सिंह, गणेश सिंह, युवक क्लब के सचिव सुजीत सक्सेना, गिद्धौर सैग सेंटर के पूर्व प्रभारी नंद किशोर प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जदयू नेता पंकज सिंह, दिनेश मंडल, निरंजन मंडल, अशोक केशरी, कुमार पुष्पराज, छोटे सिंह, उदय कुमार के अलावे हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है