शहर में पहली बार हुई गंगा आरती, सैंकड़ों लोगों ने लिया भाग

नगर विकास एवं आवास विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार देर संध्या शहर के किऊल नदी के त्रिपुरारी सिंह घाट में गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:24 PM

जमुई. नगर विकास एवं आवास विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार देर संध्या शहर के किऊल नदी के त्रिपुरारी सिंह घाट में गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक श्रेयसी सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान नगर परिषद के ईओ प्रियंका गुप्ता, जिले के कई वरीय पदाधिकारी समेत सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे. दीप प्रज्वलित के पश्चात आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिवेश में हुए इस कार्यक्रम की भव्यता को लेकर घाट पर एक हजार से अधिक दीपों की दीपमाला से भगवान श्रीराम और हनुमान की आकृति सजाया गया. इस दौरान महिलाओं द्वारा दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया और इसके बाद बनारस से आये आठ विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत गंगा आरती की गयी. इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति दिया गया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. मौके पर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार, नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा, जिला विधिक संघ के महासचिव अमित कुमार समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version