गैस सिलिंडर में लगी आग, मासूम समेत चार घायल
मो शहनशाह खान उर्फ सद्दाम व उनकी तीन वर्षीय पुत्री नायरा खातून की हालत गंभीर
जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के थाना मुहल्ला स्थित पूरब टोला में शुक्रवार देर रात गैस सिलिंडर लीक हो जाने के कारण आग लग गयी. इस अगलगी में एक मासूम बच्ची समेत एक ही परिवार के चार लोग झुलस गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में मो शहनशाह खान उर्फ सद्दाम और उनकी पुत्री नायरा खातून, चाची सायरा खातून व चचेरी बहन नासरीन प्रवीण शामिल हैं. घायल मो शहनशाह उर्फ सद्दाम ने बताया कि मैं लव कुश गैस एजेंसी में गैस पहुंचाने का काम करता हूं. उन्होंने बताया कि मैं कुछ दिनों से छुट्टी पर था दो दिन पहले किसी वेंड़र ने गैस सिलिंडर मेरे घर पर पहुंचाया था. शुक्रवार की रात जब चाची सायरा खातून ने खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडर में चूल्हा में लगाया और चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही माचिस जलाया, तभी सिलिंडर पहले से लीक रहने के कारण आग लग गयी. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे कमरे में फैल गयी. और आग की चपेट में आकर एक मासूम समेत एक ही परिवार के चार लोग झुलसकर घायल हो गये. फिलहाल मो शहनशाह खान उर्फ सद्दाम और उनकी तीन वर्षीय पुत्री नायरा खातून की हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है