नप क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए भूमि जल्द कराएं उपलब्ध

विधायक ने बैठक कर की योजनाओं की विभागवार समीक्षा, दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:59 PM

सिकंदरा. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार सहित प्रखंड के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस दौरान विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी को सिकंदरा नगर क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए जल्द भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के मैदान में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण की बात कही. बैठक में मध्याह्न भोजन में हो रही अनियमितता को रोकने के लिए विधायक ने पदाधिकारियों को सचेत किया. आंगनबाड़ी केंद्र को समय पर खुले व बीज व खाद की कालाबाजारी पर रोक लगे. इसको लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं आपूर्ति पदाधिकारी साधना सिंह की अनुपस्थिति एवं अन्य शिकायतों को लेकर विधायक ने नाराजगी जतायी. विदित हो कि एक हजार से अधिक ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन लंबित रहने के कारण जिलाधिकारी के द्वारा आपूर्ति पदाधिकारी का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही जल्द से जल्द सभी ऑनलाइन हुए लंबित राशन कार्ड आवेदन को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर सीओ, बीपीआरओ राजीव रौशन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खुश्तर आजमी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी डॉ दयानंद सिंह, सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी, सांख्यिकी पदाधिकारी विजय उपाध्याय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी करुण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version