24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएससी सेंटर में लगे शिविर में बनवाएं आयुष्मान कार्ड

डीपीआरओ ने लिया आयुष्मान कार्ड विशेष शिविर का जायजा

अलीगंज. आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. इसी को लेकर लगातार विशेष शिविर लगा कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी को लेकर जिले के सभी पंचायतों में 23 से 25 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर लग रहा है, ताकि वंचित लाभुकों का कार्ड बन सके. उक्त बातें सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में लगे शिविर का जायजा लेने पहुंचे डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर वंचित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी पंचायतों में सीएससी सेंटर में लगे इस शिविर में लाभुक निःशुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. वहीं बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि जुलाई माह में भी 18 से 31 तारीख तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया गया था. इसके बावजूद कई लाभुक आयुष्मान कार्ड से वंचित रह गये थे. वंचित लाभुकों का विशेष शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, ताकि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़े. मौके पर बीपीआरओ शौरभ कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. ————————– पहले दिन 95 लोगों ने बनवाया आयुष्मान भारत कार्ड बरहट. डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. बीडीओ एसके पांडेय ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ 41 सीएससी सेंटरों पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक यह अभियान चलाया जायेगा. अभियान के पहले दिन प्रखंड के नौ पंचायतों में 95 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. अगले तीन दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा. इसे लेकर जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं से भी सहयोग लिया जा रहा है. इस कार्य में कोई भी सीएससी सेंटर या प्रखंड के कर्मी लापरवाही बरतते पकड़े जाएंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें