13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत के लिए निर्गत नोटिस की तामील करवाएं थानाध्यक्ष

13 जुलाई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सफलता को लेकर की समीक्षा बैठक

जमुई. आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सचिव राकेश रंजन ने कहा कि चिह्नित वाद का ज्यादा-से-ज्यादा निष्पादन सुनिश्चित कराया जाना है. इसे लेकर सभी को निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करना है. उन्होंने बताया कि जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. इस अदालत के जरिये ज्यादा-से-ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके, इसे लेकर खास रणनीति तय की गयी है. उन्होंने बैठक में बेंच का निर्धारण और इसमें न्यायिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि आपसी सहयोग और समन्वय से राष्ट्रीय लोक अदालत के लक्ष्य को हासिल करना है. सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लोक अदालत के लिए निर्गत नोटिस को यथाशीघ्र तामील करवायें और इसकी रिपोर्ट समर्पित करें. लोक अदालत में वैसे लंबित मामले जिसमें पक्षकार सुलह के लिये राजी हैं, को चिह्नित कर निष्पादित किया जाना है. बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर हर संभव सहयोग दिये जाने की बात कही. मौके पर एसीजेएम कुमार प्रभाकर, अमन पापनायी, सत्यम, अनुभव रंजन, संगीता कुमारी, भाविका सिन्हा, नाजिया खान, निहारिका सिंह, नेहा त्रिपाठी सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें