खैरा. थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत के घनबेरिया गांव निवासी प्रकाश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार की उड़ीसा में मौत हो गयी. विवेक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि विवेक कुमार काम की तलाश में करीब एक महीने पूर्व उड़ीसा के कटक चला गया था और वहीं रहकर वह काम कर रहा था. इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गयी. विवेक की तबीयत खराब होने के बाद उसका भाई डायमंड कुमार उसे लेने के लिए कटक चला गया था और डायमंड अपने भाई विवेक को लेकर एंबुलेंस से अपने घर आ रहा था. लेकिन रास्ते में ही विवेक की मौत हो गयी. विवेक की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया. बताते चले कि विवेक के परिवार में उसकी मां विमला देवी, पत्नी बबीता देवी, 7 वर्षीय पुत्र विराट कुमार और 5 वर्षीय पुत्र सम्राट कुमार है. विवेक का पुत्र सम्राट जन्म से ही दिव्यांग है. विवेक की मौत के बाद अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला भी नहीं रह गया है. शुक्रवार दोपहर बाद विवेक का शव उसके घर लाया गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि वह इससे पहले खैरा प्रखंड कार्यालय के समीप होटल चला कर अपने परिवार का गुजारा किया करता था. लेकिन पिछले दिनों उसका होटल बंद हो गया, तो रोजी-रोटी की तलाश में वह कटक चला गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है