ग्रुप ए दूसरे क्वार्टर फाइनल में गिद्धौर एफ सी क्लब 3-0 से विजयी

सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में आयोजित ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए का दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गिद्धौर एफसी क्लब विजयी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:47 PM

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में आयोजित ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार को जग्गा यूनाइटेड भुनेश्वर ओड़िशा बनाम गिद्धौर एफसी क्लब बिहार के बीच खेला गया. मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेल के मध्यांतर 37 वें मिनट में गिद्धौर एफसी बिहार टीम के खिलाड़ी जॉनसन ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद 89वें मिनट में पुन: गिद्धौर एफसी बिहार टीम के खिलाड़ी जॉनसन ने दूसरा गोल दाग कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. खेल के 94 वें मिनट में गिद्धौर टीम के खिलाड़ी लॉकी टूडू ने भुनेश्वर टीम पर तीसरा गोल दाग कर अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी. खेल के अंत तक उड़ीसा की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी और इस तरह से गिद्धौर एफसी बिहार टीम ने ग्रुप ए के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच को जीत लिया. खेल समाप्ति के उपरांत मेन-ऑफ-द मैच का खिताब एफसी क्लब गिद्धौर बिहार टीम के खिलाड़ी जॉनसन को पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रम्हदेव रावत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह के हाथों दिया गया. खेल के दौरान निर्णायक की भूमिका अरुण हांसदा, संतोष पांडेय, दीपक कुमार, मो सलाम ने निभायी. उद्घोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभायी. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रदेश युवा जदयू नेता राजीव रावत, बलवंत सिंह, सचिव सुजीत सक्सेना, अशोक केशरी, संतोष रावत, सोनू राव, शुधांशू कुमार, जसीम खान के अलावा हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी मैदान में मौजूद थे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को ग्रुप ए का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गिद्धौर एफसी क्लब बिहार बनाम वीरगंज नेपाल के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version