छह घंटे तक वन वे रहा गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग, कई यात्रियों की छूटी ट्रेन

जमुई-गिद्धौर होकर झारखंड को जाने वाला एनएच 333 पर शुक्रवार को पूरे दिन मालवाहक ट्रकों का कब्जा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:20 PM
an image

गिद्धौर. जमुई-गिद्धौर होकर झारखंड को जाने वाला एनएच 333 पर शुक्रवार को पूरे दिन मालवाहक ट्रकों का कब्जा रहा. इस कारण यह अति व्यस्त मुख्य राजमार्ग वन वे रूट बनकर रह गया. बताते चलें कि नो एंट्री तोड़ बालू लादने घुसे सैंकड़ों मालवाहक ट्रक मुख्य राजमार्ग के कैराकादो गांव से लेकर महुली मोड़ तक बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ा करने से कई किलोमीटर तक भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सड़क के दोनों तरफ सैंकड़ों मालवाहक ट्रक व छोटी बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रही. किसी तरह दो पहिया वाहन सवार ही जैसे तैसे निकल रहे थे. मुख्यराज मार्ग को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से खाली कराया, तब जाकर किसी तरह एक साइड से आवागमन चालू हो सका. लगभग छह घंटे तक मुख्य राजमार्ग के वन वे में तब्दील रहने के कारण यात्री वाहनों पर सवार यात्री त्राहिमाम करते रहे. इस दौरान मुख्य राजमार्ग पर परिचालन बिल्कुल ठप हो गया. यात्री वाहन के जाम में फंसे रहने के कारण गिद्धौर व झाझा रेलवे स्टेशन जाने वाले कई रेल यात्रियों की ट्रेनें छूट गयी. अन्य जगह को जाने वाले यात्रियों को भी सड़क छोड़ खेत की पगडंडियों से गुजर कर गंतव्य स्थान पर जाना पड़ा. लिहाजा नो एंट्री लागू नही होने के कारण इस मुख्य राजमार्ग से होकर गुजरने वाले यात्री दिन रात जाम की समस्या से जूझने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version