गिद्धौर-कोल्हुआ-जमुई बाइपास घंटों रहा जाम, परेशान रहे लोग
गिद्धौर-कोल्हुआ-दाबिल गांव होकर जमुई जाने वाली बाइपास शुक्रवार दोपहर घंटों जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
गिद्धौर. गिद्धौर-कोल्हुआ-दाबिल गांव होकर जमुई जाने वाली बाइपास शुक्रवार दोपहर घंटों जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने बताया कि बालू ट्रक के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न होती है. शुक्रवार को कुमरडीह गांव से लेकर दाबिल बाजार तक ट्रक खड़े रहने के कारण इस सड़क से दो पहिया वाहन ही जैसे-तैसे निकल पा रहे थे. जाम के कारण स्कूली वाहन भी समय से छात्रों को घर तक नहीं छोड़ सका. जबकि अन्य यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे और लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की ताकि आमलोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है