सिकंदरा . सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के रामडीह गांव के समीप बस व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं हादसे में दंपती व उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव निवासी मो. नौशाद अपनी पत्नी रजिया सुल्तान एवं दो बच्चे पुत्र फरहान मलिक व ढाई वर्षीया पुत्री मलका के साथ बाइक पर सवार हो जमुई से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर रामडीह गांव के समीप बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गयी. हादसे में हादसे में मो. नौशाद की ढाई वर्षीय पुत्री मलका की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मो. नन्हे, उनकी पत्नी रजिया सुल्तान एवं पुत्र फरहान घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने ढाई वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. घायलों में रजिया सुल्तान एवं फरहान की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाबत जानकारी देते हुए घायल मो. नौशाद ने बताया कि जमुई से बच्ची का इलाज करवाकर एवं जमुई कोर्ट से कुछ काम कर परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव इस्लामनगर लौट रहे थे. इसी दरमियान तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया. घटना के बाद बस का चालक बस को छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया जिस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है