profilePicture

Jamui News : बुखार लगने के बाद झाड़फूंक के दौरान बच्ची की मौत

बरहट थाना क्षेत्र के भरकहुआ गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:08 PM
an image

जमुई. जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत भरकहुआ गांव में बुखार लगने के बाद झाड़फूंक के दौरान शुक्रवार को नरेश यादव की पुत्री चांदनी कुमारी की हालत गंभीर हो गयी. उसे परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि बीते गुरुवार की शाम अचानक बच्ची को तेज बुखार आया था. इसके उपरांत परिजन द्वारा ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया गया था. जब बच्ची की हालत में कुछ सुधार नहीं आया, तो शुक्रवार को परिजन बच्ची को अस्पताल लाने के बजाय झाड़-फूंक के लिए बाबा के पास लेकर चले गये. काफी देर के बाद जब बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गयी, तो बाबा ने भी अस्पताल जाने की सलाह दी. परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल था.

शौच के लिए निकले बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत

खैरा.

थाना क्षेत्र की खैरा पंचायत के पूर्णा खैरा गांव निवासी 108 वर्षीय मौलेश्वरी सिंह की मौत सांड के हमले से हो गयी. घटना बीते गुरुवार की देर शाम की है. वे अपने घर से शौच के लिए निकले थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से रहे एक सांड ने उन्हें पटक दिया. उन्हें गंभीर चोट लगी और वे अचेत हो गये. इस घटना के बाद परिजन सहित गांव के लोग वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए खैरा लाया गया. उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया और इलाज शुरू की गयी. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी गांव के संतोष सिंह की पत्नी एवं सुबोध सिंह के पुत्र को भी एक सप्ताह पूर्व इसी सांड ने पटक कर घायल कर दिया था. वे दोनों बाल-बाल बचे. सांड के व्यवहार से पूरे गांव के लोग भयभीत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version