करेंट की चपेट में आने से युवती की हुई मौत, मातम

सदर अस्पताल में इलाज के लिए लायी गयी करेंट से जख्मी युवती को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:48 PM
an image

जमुई. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लायी गयी करेंट से जख्मी युवती को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक युवती की पहचान लखीसराय जिले के कुदंर गांव की साकिन्द्र यादव की 20 वर्षीया पुत्री सुलेखा कुमारी के रूप में की गयी है. सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह सुलेखा घर के बगल स्थित खेत में परिजनों के साथ पटवन के लिये गयी थी. जब वह मोटर चलाने गयी तो उसने कटा हुआ तार को पकड़ लिया जिससे वह बिजली के तार से चिपक गयी. परिजन ने किसी तरह उसे बिजली के तार से अलग कर इलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया. युवती की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक युवती चार बहन और दो भाईयों में सबसे छोटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version