Jamui news : पतंग उड़ाते समय छत से गिरी बच्ची, पटना रेफर
थाना क्षेत्र के गोपालपुर में शनिवार को एक बच्ची पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिर गयी
खैरा. थाना क्षेत्र के गोपालपुर में शनिवार को एक बच्ची पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिर गयी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, गोपालपुर गांव निवासी नीरज तांती की सात वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी शनिवार को अन्य बच्चों के साथ अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रही थी. छत पर किसी तरह का कोई रेलिंग नहीं था, इसी कारण वह छत से नीचे गिर गयी. गंभीर रूप में जख्मी हालत में बच्ची को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया गया. जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. जमुई में बच्ची की हालत खराब देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. फिलहाल बच्ची की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है