कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं को नहीं मिला मध्याह्न भोजन, जांच करने पहुंचे बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में मंगलवार को मध्याह्न भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर बीडीओ ई सुनील कुमार ने स्कूल पहुंच कर जांच-पड़ताल की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:04 PM

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में मंगलवार को मध्याह्न भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर बीडीओ ई सुनील कुमार ने स्कूल पहुंच कर जांच-पड़ताल किया. जानकारी के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं बनाये जाने पर किसी छात्रा के अभिभावक ने फोन कर इसकी शिकायत एसडीओ अभय तिवारी से की. जिसपर संज्ञान लेते हुए एसडीओ अभय तिवारी ने बीड़ीओ ई सुनील कुमार विद्यालय पहुंचकर और इसकी जांच-पड़ताल करने को कहा. जांच के क्रम में कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में रहे रसोई घर को बंद पाया गया. पूछताछ करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन पासवान ने बताया कि गैस खत्म हो जाने के कारण खाना नहीं बनाया जा सका है. पूछताछ के क्रम में कई छात्रा ने बताया कि स्कूल में मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है और बीच-बीच में भोजन ही नहीं बनाया जाता है. बीडीओ ई सुनील कुमार ने कहा है कि कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में स्कूल प्रबंधन द्वारा मध्याह्न भोजन नहीं बनाये जाने की सूचना वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त हुई थी, स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की गयी है. इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version