जमुई. जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पाड़ो गांव के भदवरिया टोला में घर में खेल रहे एक बच्ची को सांप ने डंस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. सर्पदंश की शिकार बच्ची पाड़ो भदवरिया टोला निवासी पिंटू यादव की चार वर्षीय पुत्री अंजु कुमारी है. बताया जाता है कि बच्ची मंगलवार को घर में खेल रही थी. इसी दौरान एक सांप ने उसे डंस लिया. जब बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तब परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. फिलहाल बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है