बच्चियों की मौत की खबर सुन परिजनों के चीत्कार से झाझा रेफरल अस्पताल हुआ गमगीन

रेफरल अस्पताल झाझा में मंगलवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग आनन-फानन में अस्पताल पहुंच रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:38 PM
an image

झाझा. रेफरल अस्पताल झाझा में मंगलवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग आनन-फानन में अस्पताल पहुंच रहे थे. इस बीच चिकित्सक ने जैसे तीन बच्चियों को मृत घोषित किया परिजन व ग्रामीण स्तब्ध हो गये और मृतक बच्चियों के परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. हर कोई बच्ची के विषय में जानने को आतुर थे, तो वहीं लोग परिजनों को सात्वना भी दे रहे थे. जानकारी के अनुसार बांका जिला के चानन, आनंदपुर थाना क्षेत्र स्थित बेहरा आहार में नहाने के दौरान चार बच्चियां तालाब में डूब गयीं. लोग आनन-फानन में तीन बच्चियाें को लेकर पहले सिमुलतला अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां चिकित्सक नहीं रहने के कारण तीनों बच्चियों को बाइक से ही रेफरल अस्पताल झाझा पहुंचे थे. इस कारण से कुछ समय के लिये अफरा-तफरी मच गया था. घटना को लेकर बांका जिला के आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के चेंदूआरी पंचायत निवासी देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार ने बताया कि कर्मा पूजा को लेकर मंगलवार को नहाय-खाय था. इसी को लेकर दस-बारह लड़कियां व युवतियां तालाब में स्नान करने गयी थीं. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक-एक कर चाराें बच्चियां पानी डूब गयीं. हल्ला होने पर गांव से लोग वहां पहुंचे और तालाब से बच्चियों को बाहर निकाल कर बाइक से सिमुलतला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन सिमुलतला अस्पताल में चिकित्सक व एंबुलेंस नहीं रहने के कारण सभी को सड़क मार्ग से बाइक से ही रेफरल अस्पताल पहुंचे. इस बाबत पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सादाब अहमद ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही हमलोगों ने जांच-पड़ताल की. लेकिन तीनों बच्ची की मौत पहले ही हो गयी थी. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी रेफरल अस्पताल पहुंचे और घटना के बाबत परिजनों से जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version