उच्चतर बालिका विद्यालय की छात्राओं को प्रथम स्थान
राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में विजेता बन झाझा समेत पूरे जिले का नाम किया रोशन
झाझा. बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्राओं ने राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया है. बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर झाझा समेत पूरे जिलेवासियों को छात्राओं ने गौरवान्वितत किया है. छात्राओं की सफलता पर विद्यालय परिवार हर्षित है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राखी कुमारी ने बताया कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिला स्तर के बाद प्रमंडलीय स्तर पर भी मेरे विद्यालय की छात्राओं ने परचम लहराया. विद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक नवीन कुमार सिन्हा, अनंत कुमार समेत कई लोगों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि पूरे बिहार में बालिका उच्चतर विद्यालय की छात्राओं ने रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया है. उन्होंने बताया कि पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में 15 अक्तूबर को छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी और सफल हुईं. उसकी सफलता से जहां पूरा विद्यालय परिवार हर्षित है, वहीं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सफल छात्राओं को बधाई देते हुए जीवन में सफल होने का आशीर्वाद भी दिया है. प्राचार्य ने बताया कि इंटरनेट गैजेट्स का सुरक्षित उपयोग व मीडिया साक्षरता विषय पर रोल प्ले में शामिल छात्रा प्रियांशी कुमारी कश्यप, सिमरन कुमारी, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अभी वे पटना में ही हैं. झाझा आने पर विद्यालय में भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक भोला शंकर, कारू यादव, संजय कुमार गुप्ता समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है