Loading election data...

Jamui News : जीविका को दिया जा रहा बकरी पालन का प्रशिक्षण

नैयाडीह में नाबार्ड प्रायोजित कार्यक्रम से स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:44 PM

सोनो.

प्रखंड के नैयाडीह स्थित पंचायत सरकार भवन में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एमईडीपी योजना अंतर्गत जीविका से जुड़ी महिलाओं को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस 15 दिवसीय बकरी पालन निःशुल्क प्रशिक्षण में क्षेत्र की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. प्रशिक्षण सत्र में ही उन्हें बकरी पालन को लेकर सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम का संचालन लोक सेवक संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है. 2 जुलाई से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 17 जुलाई तक चलेगा. 2 जुलाई को नाबार्ड के डीडीएम चौधरी अभिजीत, सेवानिवृत मुख्य अभियंता सह समाजसेवी रमेश कुमार सिंह व जमुई के लीड मैनेजर द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित कर इस प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया था. प्रशिक्षक के रूप मे पूर्व जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण यादव प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं. बताते चले कि इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का कार्य सेवानिवृत मुख्य अभियंता रमेश कुमार सिंह की सोच व संकल्प का परिणाम है. महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए उन्होंने बकरी पालन के अलावे बड़ी संख्या में महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना अहम भूमिका निभायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version