अगलगी में तीन लाख से अधिक का सामान जला

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:57 PM

सोनो. थाना क्षेत्र चुरहेत पंचायत अंतर्गत अमेठियाडीह में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग जाने से से लाखों रुपए मूल्य का सामान जल गया. पीड़ित दुकानदार कन्हैया पांडेय ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी और मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दिन के दस बजे दुकान बंद कर वह घर आ गये. किसी ने सूचना दी कि बंद दुकान से धुआं निकल रहा है. सूचना के बाद जब ग्रामीणों के साथ दुकान के पास पहुंचा तो देखा दुकान से आग की लपटें निकल रही है. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा 20 पंखा, वेल्डिंग मशीन, प्रिंटर, 25 मोबाइल डिसप्ले, मिनी एटीएम मशीन, पांच समरसेबल का स्टार्टर , होम थियेटर, कटर मशीन, इन्वर्टर ,फ्रिज, डीजे सेट समेत लगभग तीन लाख से अधिक मूल्य का सामान जल गया. वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. बताते चलें कि गर्मी के साथ तेज हवा के कारण हर वर्ष इस समय अगलगी की घटना होती है.

Next Article

Exit mobile version