दीवार काटकर नकदी सहित दो लाख से अधिक मूल्य के सामान की चोरी

बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के इटवा कालीपहाड़ी गांव में बीते शनिवार की रात्रि चोरों ने एक घर में ईंट की दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:20 PM
an image

सोनो. बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के इटवा कालीपहाड़ी गांव में बीते शनिवार की रात्रि चोरों ने एक घर में ईंट की दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इटवा निवासी बबलू यादव पिता तूतन यादव ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि 50 हजार नकद राशि सहित 1 लाख 20 हजार मूल्य के सोना चांदी के जेवर, 20 हजार मूल्य के कांसा पीतल का बर्तन, 27 सौ मूल्य का चावल और 10 हजार मूल्य के कपडे की चोरी हुई है. पीड़ित ने बताया कि रात्रि में खाना खाकर हम सभी सो गये. सुबह पता चला कि दीवार काटकर घर से चोरी कर ली गयी. ट्रैक्टर का किश्त भरने के लिए बैंक से रुपया निकाला था और तीन बैग चावल लाया था उसे भी चुरा लिया. कुछ नकदी डॉक्टर से दिखाने के लिए रखा था वह भी चला गया. चोरी की इस घटना से पीड़ित परिवार बेहद दुःखी है. वहीं गंदर पंचायत निवासी समाजसेवी रंजीत कुमार कहा कि पुलिस द्वारा रात्रि में सिर्फ मुख्य सड़क एनएच पर ही गश्त किया जाता है. ग्रामीण इलाके की सड़कों पर ग़श्ती नहीं करने से चोरों का मनोबल बढ़ा है और बीते कुछ माह में इस क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो गई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि ग़श्ती सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version