Loading election data...

नावा आहर के समीप लगा गोशाला मेला

प्रखंड मुख्यालय स्थित नावा आहार के समीप गुरुवार को छठ पूजा महोत्सव सह गोशाला मेला का शुभारंभ सीओ राजकिशोर साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने फीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:37 PM

चकाई. प्रखंड मुख्यालय स्थित नावा आहार के समीप गुरुवार को छठ पूजा महोत्सव सह गोशाला मेला का शुभारंभ सीओ राजकिशोर साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने फीता काटकर किया. इसके उपरांत पदाधिकारियों के द्वारा पूरे मेला परिसर का जायजा लिया गया और मेला समिति को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. सीओ राजकिशोर साह ने बताया कि मेला को लेकर प्रशासन के द्वारा पूरा ध्यान रखा जायेगा. मेला परिसर में प्रर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती भी रहेगी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मेला के दौरान कोई भी परेशानी हो तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि इस पर कार्रवाई की जायेगी. पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, सचिव बजरंगी गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मेला का आयोजन किया गया है. गोशाला मेला को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह रहता है. मेले में मनोरंजन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किया गया है. लोगों के सुविधार्थ समिति के सदस्य तत्परता से लगे हुए हैं. मौके पर समिति के अमर नाथ चौधरी, पवन केशरी,संजय गुप्ता,संतोष गुप्ता, उमेश शर्मा, श्रवण लहेरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version