सरकार पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर भी लगातार कर रही कार्य: डीडीसी

हरी झंडी दिखा रथ को डीडीसी व कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारी ने किया रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:32 PM

जमुई. पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा कर किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सकता है. उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुमित कुमार सिंह ने ज्ञान रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार आमजन-जीवन के साथ-साथ पशुओं की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर लगातार कार्य कर रही है. समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण भी कराया जाता है. उन्होंने कहा कि यहां के किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की अनूठी पहल है. इसका सीधा लाभ यहां के किसानों को मिलेगा. यह रथ आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है जो बिहार सरकार के कृषि रोड मैप के अंतर्गत तैयार कराया गया है. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र से कहा कि इसे ज्यादा-से-ज्यादा गांव में रथ ले जाकर किसानों को पूरी जानकारी दी जाये. कृषि विज्ञान केंद्र जमुई के प्रमुख डाॅ सुधीर सिंह ने कहा कि यह ज्ञान वाहन पशुओं के हाॅस्पिटल की तरह है इसमें पशुओं की बीमारी से संबंधित जांच की पूरी व्यवस्था की गयी है. खून, पेशाब, पैखाना की जांच के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड, एक्स- रे आदि की व्यवस्था इस रथ में की गयी है. किसान अपने पशुओं की बीमारी की जांच नि:शुल्क करा सकते हैं. इस वाहन के आने से किसानों के द्वार तक पशु का अस्पताल पहुंच रहा है. रविवार को यह रथ सदर प्रखंड के लखनपुर गांव पहुंच कर पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पशु चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के डॉ अंकेश कुमार, पशु चिकित्सक डॉ रामानुज ने किसानों से पशुओं के रोगों की जानकारी ली और आवश्यक परामर्श दिया. इस क्रम में बकरी में पीपीआर व गाय में थनैला रोग का उपचार किया गया. एक किसान ने पशुओं में पैर खींचने वाली बीमारी की जानकारी दी, जिसे शल्य चिकित्सा के माध्यम से ठीक करने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में डॉ मुकुल, डॉ प्रवीण, राजू कुमार के साथ 150 किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version