सरकार प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य के प्रति सजग : विधायक
धनामा गांव में विधायक प्रफुल्ल मांझी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन
अलीगंज.
प्रखंड क्षेत्र के धनामा गांव में शुक्रवार को विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजिद हुसैन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता ने फीता काटकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का केंद्र खोलने से स्थानीय लोगों को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है. हर पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा साजिद हुसैन ने कहा कि अभी प्रखंड में पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ हुआ है. इसके बाद अन्य पंचायत में भी इस तरह का सेंटर का शुभारंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ हो सकेगा. इस सेंटर में लोगों को सभी तरह टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य टीकाकरण, ओरल हेल्थ, योगा, एक्सरसाइज, काउंसलिंग जैसी सुविधाएं मिलती है. जबकि इन सेंटरों में आपातकालीन चिकित्सा की भी सुविधा दिया जाता है. सुदूर गांवों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य सुधार और ग्रामीण की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करना है. इससे उनकी जीवन में सुधार हो सके. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, नगीना रविदास, सुरेंद्र मांझी, रामजतन शर्मा, मनोरंजन पासवान, कालेश्वर महतो, महेश बरनवाल, एसएचओ गोविंद सिंह, एएनएम प्रिया भारती, डॉ एके नोमानी, डॉ राहुल रंजन शर्मा, एसएचओ जालिश अहमद, मनीष कुमार, जीतेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, बबलू कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है