बेहतर कार्य करने वाले सरकारी विद्यालयों के शिक्षक होंगे पुरस्कृत
शिक्षा विभाग प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक स्थिति सुधारने के लिए कई तरह की कवायद कर रही है.
गिद्धौर. शिक्षा विभाग प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक स्थिति सुधारने के लिए कई तरह की कवायद कर रही है. इसे लेकर सरकारी विद्यालयों में प्रखंड स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले पहली कक्षा से 12 वीं तक के शिक्षकों के साथ प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को हर महीने पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लेकर अगले महीने की 10 तारीख तक शिक्षा विभाग के ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी उपलब्धि विद्यालय को अपलोड करनी होगी. मासिक पुरस्कार हर महीने सभी प्रखंडों में बेहतर शैक्षणिक कार्य करने वाले एक एक शिक्षक को दिया जायेगा. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक में मासिक शिक्षक पुरस्कार योजना की जानकारी सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को विभागीय स्तर पर दे दी गयी है साथ ही अधिक से अधिक आवेदन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है, इच्छुक शिक्षक को प्रत्येक महीने अपनी उपलब्धि से संबंधित प्रतिवेदन के साथ डाटा और फोटोग्राफ ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
जिलास्तर पर सभी को किया जायेगा पुरस्कृत
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मासिक शिक्षक पुरस्कार योजना की शुरुआत विभाग द्वारा नवंबर से ही कर दी गयी है, पहला पुरस्कार दिसंबर में दिया जाएगा, जो भी विद्यालय के शिक्षक नवंबर में विशेष कार्य करेंगे, उसका आवेदन 10 दिसंबर तक करना होगा, वहीं 30 नवंबर तक की उपलब्धि का प्रतिवेदन आवश्यक फोटोग्राफ के साथ पोर्टल पर विद्यालय को सबमिट करना होगा. इसके आधार पर जिले भर के संबंधित प्रखंडों से सबसे बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक या प्रधानाध्यापक का चयन किया जाएगा, जिसे जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बीईओ के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को जागरूक करने को लेकर निर्देशित किया है ताकि वे समय से पोर्टल पर आवेदन कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है