पुरानी पेंशन लागू करे सरकार- ईसीआरकेयू
आगामी4, 5 और 6 दिसंबर को रेलवे यूनियन की होने वाली चुनाव को ले ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की बैठक सोमवार को रेलवे कोठी संख्या एक में बने यूनियन कार्यालय में यूनियन महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव की अगुवाई में हुई.
झाझा. आगामी4, 5 और 6 दिसंबर को रेलवे यूनियन की होने वाली चुनाव को ले ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की बैठक सोमवार को रेलवे कोठी संख्या एक में बने यूनियन कार्यालय में यूनियन महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव की अगुवाई में हुई. जिसमें मौजूद यूनियन के विभिन्न तबके के नेताओं ने एक स्वर से पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग करते हुए एक जुटता का परिचय दिया. बैठक में यूनियन नेता बीके सिंह, मनोज कुमार, रवि चक्रवती, शाखाध्यक्ष भारत भूषण, सचिव राजेश कुमार सिन्हा, सहायक सचिव नीलेश चौधरी, शाखा पार्षद रविकांत माथुरी, मनोहर कुमार, मंटू गुप्ता, अमित कुमार, उपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार रजक समेत कई रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रेलवे कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आने वाले चुनाव में हमलोग एकजूटता का परिचय देते हुए सरकार को अपनी शक्ति दिखाना है. महामंत्री श्रीवास्तव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईसीआरकेयू सबसे बड़ी और पुराना यूनियन है. हमलोगों की जितनी मजबूती होगी, उतनी वर्तमान सरकार से अपनी मांगों की लड़ाई लड़ी जायेगी. यह यूनियन हमेशा रेलकर्मियों के हित के लिए कार्य कर रही है. इसलिए तीन दिनों तक होने वाली चुनाव में हमलोगों को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. महामंत्री ने बताया कि इस बार का चुनावी मुद्दा यह है कि रेलवे के खाली पड़े 2.5 लाख पद को भरा जाये. आज रेल की पटरी बढायी जा रही है, विद्युतीकरण किया जा रहा है, ट्रेन बढ़ रही हैं, लेकिन रेलकर्मियों की बहाली नहीं हो रही है. जिसके रेल पटरी, ट्रेन आदि का मरम्मत नहीं हो रही है. इस कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. मौके पर दर्जनों रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है