गिद्धौर. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत भवन में पंचायत सचिव दीपक कुमार चौधरी व पंचायत की मुखिया ललिता देवी की अध्यक्षता में जीपीडीपी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ग्राम सभा हुई. मौके पर पीपीसी पी-पुल प्लान एक्शन के तहत 2025-26 के लिए पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने व ई ग्राम स्वराज योजनाओं से जुड़े डेटा को पोर्टल पर प्रविष्टि करने को लेकर विशेष चर्चा की गयी. पंचायत सचिव दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि जीपीडीपी के तहत प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जायेगा. पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने कहा कि पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाना हमारी प्राथमिकता है. ग्राम सभा के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में होने वाले कार्य योजनाओं का चयन किया जा रहा है. उसके बाद इन सभी योजनाओं को ई ग्राम स्वराज पोर्टल में एंट्री करवा कर आगे की प्रक्रिया किया जायेगा. ग्राम सभा में सभी वार्डों से भी जानकारी लेकर महत्वाकांक्षी योजनाओं का चयन किया गया है ताकि सरकार के लक्ष्य के अनुसार विकास कार्य को धरातल पर लाया जा सके. मौके पर सभी वार्ड सदस्य, ग्रामीण नवीन राम, बिनोद साव, मुन्ना सोनार, बबिता देवी, साधु यादव, रीता देवी, रेखा देवी, रुदा देवी, बानी देवी, मीना देवी, मालती देवी, उषा देवी, उमेश रविदास, सुनील कुमार रूबी देवी के साथ-साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है