जनजातीय गौरव दिवस पर हुई ग्राम सभा

जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रखंड अंतर्गत नुमर पंचायत के आदिवासी गांव पंचेशवरी में मुखिया दामोदर पासवान के अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:47 PM
an image

बरहट. जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रखंड अंतर्गत नुमर पंचायत के आदिवासी गांव पंचेशवरी में मुखिया दामोदर पासवान के अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. सभा में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भाग लिया. सभा का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया साथ ही उनके आदर्श को अपनाने का संकल्प लिया गया. इसके पश्चात स्कूली बच्चों के साथ मुखिया के द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. मौके पर मुखिया दामोदर रावत ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों को बाल-विवाह नहीं करने, शराब सेवन नहीं करने के साथ-साथ शिक्षा अपनाने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वास्थ्य योजना, जल जीवन हरियाली योजना, हर घर नल जल योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने को लेकर प्रेरित किया गया. मौके पर सरपंच रंजीत पासवान, पंचायत सचिव सकलदेव पंडित, कार्यपालक सहायक कौशल कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version