भूमि विवाद में पड़ोसियों ने दादा-पोते को पीटकर किया घायल
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के झखुआ बिठलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने दादा-पोते को पीटकर घायल कर दिया. घायल दादा-पोते को सदर अस्पताल लाया गया. घायल झखुआ बिठलपुर गांव निवासी जादू मांझी तथा उनके दादा सजन मांझी है. घायल जादू मांझी ने बताया कि पड़ोसी धनी मांझी के साथ भूमि विवाद चल रहा है. शनिवार को जब मैं और मेरे दादा उक्त विवादित जमीन पर गये थे. तभी धनी मांझी, मुंशी मांझी, पिंटू मांझी, सुनील मांझी, डब्लू मांझी गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर उक्त लोग लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे, जिससे मैं और मेरे दादा घायल हो गये. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
चार साल की भटकी बच्ची मिथला एक्सप्रेस से बरामद
झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने मिथिला एक्सप्रेस की साधारण बोगी से एक चार साल की बच्ची को रोते हुए बरामद किया है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा उक्त बच्ची को बरामद कर थाना लाया गया है. बच्ची लगातार रो रही है. वह अपना पता बताने में असमर्थ है. जबकि पिता का नाम गोपाल साह, माता का नाम ज्योति साह बता रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने लोकल थाने के अलावा आसपास के लोगों को सूचना देते हुए चाइल्ड लाइन को सूचना दी है. फिलहाल बच्ची राजकीय रेल पुलिस के पास है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है