सोनो.
जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी डॉ अरुण भारती की जीत को लेकर सोनो प्रखंड क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का दौर जारी है. गुरुवार को चकाई विस के पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा (आर) नेता संजय मंडल के सरधोडीह स्थित आवास पर एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया बच्चू पंडित ने किया. अपने प्रत्याशी की जीत पर जश्न मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और मिठाई खिलायी. पूर्व प्रत्याशी संजय मंडल ने एनडीए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का मेहनत रंग लाया. जमुई लोकसभा से लगातार तीसरी बार लोजपा प्रत्याशी की जीत पर उन्होंने जमुई लोकसभा के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपना आशीर्वाद मत के रूप में एनडीए उम्मीदवार को देकर नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान किया है. नरेंद्र मोदी अब लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे जिससे देश के विकास को और अधिक गति मिलेगी. देश के विकास में पूर्व की तरह इस बार भी जमुई की भागीदारी होगी. कार्यक्रम का संचालन कर रहे लोजपा (आर) पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने जहां कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए उनके प्रयास की सराहना की वहीं मतदाताओं के प्रति आभार जताया. मौके पर युवा लोजपा आर प्रदेश महासचिव दिलीप पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, लोजपा आर के संसदीय बोर्ड जिला उपाध्यक्ष इजहार अंसारी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक शर्मा, सरपंच नकुल ठाकुर, सरपंच यमुना ठाकुर, चंद्रदेव कुशवाहा, अंशुधर वर्णवाल, परशुराम मंडल, गौतम दास, बिनोद साव, भोला लहेरी, बिनोद पासवान, राजेश मंडल, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र मंडल, नागेश्वर शर्मा, अशोक कुशवाहा, मो नईम, मिथुन पासवान, मुकेश रावत, राजू शर्मा, अरविंद माथुरी, ललन रावत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है