चकाई. प्रखंड क्षेत्र के परांची पंचायत के विभिन्न गांवों से 215 से अधिक पुरुष महिला और युवा शनिवार को प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेला सहित अन्य तीर्थ स्थल के लिए रवाना हुए. सभी यात्रियों को समाज सेवी भिखारी राय एवं उनके पुत्र मुकेश राय की ओर से अपनी निजी खर्चे पर ले जाया गया. शनिवार को उत्सवी माहौल के बीच जय श्रीराम के जय घोष के साथ गादी मोड़ पर तीन बस और एक ट्रक पर सवार होकर सभी यात्री कुंभ के लिए रवाना हुए. आयोजक मुकेश राय ने बताया कि उन्होंने अपने पिता भिखारी राय के निर्देश पर सभी यात्रियों को तीर्थ यात्रा के लिए ले जा रहे हैं. इस अवसर पर बालमुकुंद राय, राकेश रंजीत, चंदन शुक्ला, रंजन शुक्ला, विक्की कुमार राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मालूम हो कि लंबे समय से मुकेश राय और उनके पिता भिखारी राय श्रद्धालुओं को विभिन्न जगहों के तीर्थ यात्रा कराते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है