Loading election data...

अधिकार मिलने तक जारी रहेगा हांको रथ हम पान हैं आंदोलन : ई आईपी गुप्ता

जब तक हमें हमारा अधिकार नहीं मिल जाता है तब तक हांको रथ हम पान हैं आंदोलन की पहिया थमने वाला नहीं है. उक्त बातें अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता ने जमुई स्थित अपने आवास प्रेसवार्ता के दौरान कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:38 PM

जमुई. जब तक हमें हमारा अधिकार नहीं मिल जाता है तब तक हांको रथ हम पान हैं आंदोलन की पहिया थमने वाला नहीं है. उक्त बातें अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता ने जमुई स्थित अपने आवास प्रेसवार्ता के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज को सभी सरकार ने ठगने का काम किया है. हमारे समाज के लोगों का उपयोग सिर्फ वोट लेने को लेकर ही किया गया है, लेकिन इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हांको रथ हम पान हैं आंदोलन को लेकर समाज के लोगों में भी जोश हैं और यह जोश अधिकार प्राप्ति होने के बाद ही शांत हो सकेगा. उन्होंने बताया कि आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करने को लेकर ही जमुई जिलाध्यक्ष शंभू तांती के नेतृत्व में शनिवार को अखिल भारतीय पान महासंघ के सदस्यों के साथ बैठक की गयी. अखिल भारतीय पान महासंघ के तत्वावधान में हांको रथ हम पान आंदोलन की दस्तक अगले साल जनवरी में जमुई जिला में होने जा रहा है. पान आरक्षण वापसी के हांको रथ हम पान हैं कि लड़ाई में पहली रैली मोतिहारी में संपन्न हुआ, जबकि दूसरी महारैली 10 नवंबर को मुजफ्फरपुर में, 17 नवंबर को जयनगर मधुबनी में, 24 नवंबर को दरभंगा में, 1 दिसंबर को बेगूसराय में, 12 दिसंबर को सहरसा में, 29 दिसंबर को पूर्णिया में, 10 जनवरी को जमुई में, 11 जनवरी को लखीसराय में, 12 जनवरी को भागलपुर में, 19 जनवरी को रोहतास में, 2 फरवरी को राजगीर और 23 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में रैली होना तय हुआ है. बैठक में भागलपुर से सुभाष तांती, लखीसराय से हरिनंदन तांती, लाल मोहन तांती, सुरेश तांती, बांका जिला से राज कुमार मंडल, राजहंस तांती, गोपाल मंडल , मुंगेर से सुबोध तांती, गोपाल तांती, मोहन तांती, महेश तांती के साथ-साथ दर्जनों सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version