प्रत्येक शनिवार बैजला गांव में लगेगा हाट

प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय सभागार में रविवार को उपमुखिया सुरेश यादव की अध्यक्षता में हाट लगाने को लेकर बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:31 PM
an image

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय सभागार में रविवार को उपमुखिया सुरेश यादव की अध्यक्षता में हाट लगाने को लेकर बैठक की गयी. बैठक में प्रत्येक शनिवार को गांव में एक हाट बाजार लगाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक कमेटी का निर्माण हुआ. अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने कहा कि आदर्श हाट बैजला के अध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार, सचिव पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष नरेश यादव को बनाया गया है. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के हाट बाजार का होना ग्रामीण क्षेत्र में विकास का द्योतक है. आत्मनिर्भरता का बहुत अच्छा विकल्प है. इसमें किसानों को नकदी फसल बेचने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही किसानों द्वारा उगायी गयी फसलों की बिक्री के लिए एक खुला बाजार उपलब्ध होगा. यहां के युवाओं का यह शानदार पहल है. ग्रामीण स्वरोजगार घर का एक अच्छा प्रारूप है. इसको बढ़ावा देना चाहिए. मौके पर मनीष कुमार, रामचरण यादव, मनोज यादव, उपेंद्र यादव, चक्रधर यादव, झगरु यादव, मुकेश यादव, रामखेलावन यादव, टेकन यादव, प्रेम यादव ,रमेश प्रसाद, रामजी प्रसाद, अरविंद प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version