डीजे लदा पिकअप पलटा, तीन मासूम सहित आधा दर्जन घायल, भर्ती

शहर के अतिथि चौक मोड़ के समीप बीते बुधवार की देर रात डीजे लदा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में तीन मासूम सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:48 PM

जमुई . शहर के अतिथि चौक मोड़ के समीप बीते बुधवार की देर रात डीजे लदा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में तीन मासूम सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना के बाद पुलिस ने वाहन पर सवार सभी लोगों को निकाला और गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में लछुआड़ थाना क्षेत्र के पतंबर गांव निवासी छोटू कुमार, गुलशन कुमार, सत्यम कुमार, बिसू कुमार, अनुज कुमार तथा चानन थाना क्षेत्र के रेउटा गोपालपुर संजीव राज शामिल हैं. बताया जाता है कि बुधवार की शाम पतंबर गांव से बारात बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव गया था. जहां से देर रात डीजे वाहन पतंबर गांव लौट रहा था इसी दौरान जैसे ही वाहन अतिथि पैलेस मोड़ के समीप पहुंची तभी वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.

हो सकता था बड़ा हादसा

अतिथि पैलेस मोड़ के समीप बीते बुधवार की देर रात जिस तरह से डीजे लदा पिकअप वाहन पलटा है वह लोगों में चर्चा का विषय बन गया था. सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा तो सर्वप्रथम ये पता लगाने में जुट गये कि इस दुर्घटना में वाहन पर सवार लोग कुशल है या नहीं इसके उपरांत राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि वाहन पर सवार सभी लोग सुरक्षित है नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version