बाइक व ई-रिक्शा की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल, दो रेफर

सोनो चौक के समीप हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:32 PM

सोनो. सोनो चौक के समीप सोमवार दोपहर बाइक व ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. बाइक सवार थाना क्षेत्र के राजपुर डुमरी निवासी नीतीश मंडल व रंजन मंडल के साथ-साथ ई- रिक्शा चालक तेलियाडीह झाझा निवासी सुखदेव ठाकुर ई- रिक्शा पर सवार सिमरासोत झाझा निवासी बिजी देवी, महेश तुरी और उनका बेटा हादसे में घायल हुआ है. बताया गया कि ई-रिक्शा चालक सवारी लेकर झाझा की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद ई-रिक्शा और बाइक सड़क पर पलट गये और सभी लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसआइ मनकेश्वर प्रसाद पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल नीतीश मंडल व रंजन मंडल को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. सिमरासोत की घायल महिला बिजी देवी बताया कि हमलोग धनवे गांव स्थित अपनी भाभी के घर गये थे, वहां से वापस अपने घर झाझा के सिमरासोत जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल, रेफर

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के केतरु नवादा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक झाझा प्रखंड के मकरकंद गांव निवासी गौरी शंकर राम का पुत्र दीपू राम है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को उठाकर आनन-फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन में लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version