23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊपर से लटकते हाईटेंशन तार, नीचे सांसत में जान

प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड पांच में मुख्य सड़क पर हाई वोल्टेज तार किसी भी वक्त खतरे का सबब बन सकता है.

गिद्धौर. प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड पांच में मुख्य सड़क पर हाई वोल्टेज तार किसी भी वक्त खतरे का सबब बन सकता है. महीनों से झूल रहे ग्यारह हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार इस वार्ड के ग्रामीणों के लिए दिन प्रतिदिन परेशानी का सबब बनता जा रहा है. बताते चलें कि पतसंडा के वार्ड पांच में ग्यारह हजार वॉल्ट के विद्युत प्रवाहित तार बीते कई महीनों से लटक कर झूल रहा है, जिससे यहां के ग्रामीणों एवं राहगीरों को इस वार्ड के रास्ते से होकर गुजरने में हर हमेशा जान माल के नुकसान का खतरा बना रहता है. स्थानीय ग्रामीण निर्भय कुमार, रॉकी कुमार, अभिषेक सिंह, रवि शंकर सिंह, अमन कुमार, गुड्डू कुमार, चंद्रशेखर सिंह, रामानंद सिंह अशोक सिंह, इंद्रजीत पटेल राजू राम, निरंजन राम, सहित दर्जनों ग्रामीणों एवं राहगीरों ने बताया कि उक्त वार्ड में बिजली विभाग के मुख्य सड़क से होते हुए दो नंबर ट्रांसफॉर्मर में ग्यारह हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार महीनों से वार्ड पांच के सड़क में लटक कर झूल रहा है. कई बार इस वार्ड में विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियों का आना जाना भी हो चुका लेकिन गाहे-बगाहे भी उनकी नजर इस वार्ड के विद्युत व्यवस्था से जुड़ी जटिल समस्या पर नही पड़ती. बताते चलें कि उक्त वार्ड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा भी अवस्थित है, जिसमें रोज सैकड़ों बच्चे विद्यालय जाते हैं. दशहरा पर्व को लेकर लगने वाले मेले में भी जिले भर के श्रद्धालु भक्त मां के पूजा अर्चना एवं संध्या आरती को लेकर इस मार्ग से होकर जाते हैं. क्षेत्र के ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि अगर झूलता तार किसी दिन टूट कर गिर गया तो, यहां एक बड़ा हादसा हो जाएगा जिसकी सारी जवाब देही विद्युत विभाग की होगी.विद्युत विभाग के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त समस्या के निदान को लेकर सर्वे किया गया है जल्द ही कार्य योजना तैयार कर, समस्या का समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें